मन की बात : पीएम मोदी ने कहा, देश काफी हद तक खुल गया है, अब ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत

  • कोरोना वायरस संकट के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों को संबोधित किया.
  • पीएम मोदी ने कहा, पिछली बार जब बात की थी तो यात्री ट्रेने, बसें व हवाई सेवा बंद थी लेकिन एक महीने बाद ही काफी कुछ खुल चुका है.
  • उन्होंने कहा, देश आज कोरोना के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ रहा है, बड़ी जनसंख्या होने बावजूद कोरोना हमारे यहां तेजी से नहीं फैला.
  • पीएम मोदी ने एम्युनिटी को मजबूत करने के लिए लोगों को योग करने को कहा, उन्होंने कहा, ऐसा करने से डिप्रेशन व तनाव से बचा जा सकता है.
  • पीएम ने आयुष्मान भारत योजना का जिक्र करते हुए कहा, आज एक करोड़ से अधिक लोगों का इस योजना के जरिए मुफ्त में इलाज किया जा रहा है.
     वीडियो देखें - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात राष्ट्र के साथ