शिवपाल की हो सकती है घर वापसी! बोले- कद के हिसाब से पद मिला तो सारे दरवाज़े खुले
2022 के विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी और यादव कुनबे के एकता के संकेत मिले हैं, शिवपाल यादव का अखिलेश को न्यौता भेजने के बाद अटकलों का दौर शुरू हो गया.
शिवपाल यादव ने कहा कि यदि उनके कद के हिसाब से सपा में पद मिलता है, तब सभी दरवाजे खुले हैं.
बता दें, 2018 में शिवपाल ने सपा से अलग होकर अपनी पार्टी बना ली थी, इतना ही नहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रगतिशील समाज पार्टी ने सपा के खिलाफ उम्मीदवार भी उतारे थे.
उसके बाद से ही चाचा शिवपाल और भतीजे अखिलेश के बीच दूरियां बढ़ती गई, हालांकि लॉकडाउन में दोनो नेताओं के बीच फिर से नज़दीकियां बढ़ गई हैं.
हाल में सपा ने शिवपाल के विधानसभा की सदस्यता रद्द करने वाली याचिका को वापस ले लिया था, उसके बाद से ही शिवपाल के घर वापसी की अटकलें लगाई जा रही हैं.