मुख्यमंत्री योगी का दावा, वर्षों से चुनौती बनी समस्याओं को पीएम मोदी ने झटके में समाप्त किया
नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर यूपी के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री और सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.
योगी के अनुसार पहला साल ऐतिहासिक रहा, वर्षों से देश के लिए चुनौती बनी बड़ी समस्याओं के हल के लिए पीएम ने जो जज्बा दिखाया वह बेमिसाल और युगांतकारी है.
मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्षों से देश के लिए नासूर बने 370 की एक झटके में समाप्ति, तीन तलाक का अंत, आतंक रोधी अधिनियम को लागू करना इसका प्रमाण है.
उनका कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी की वजह से अयोध्या में राम मंदिर का रास्ता साफ हो सका है और 100 करोड़ से अधिक भारतीयों का सपना साकार हो गया है.
योगी ने कहा कि पीएम के नेतृत्व में कोरोना से जो जंग देश लड़ रहा है, वह पूरी दुनिया के लिए नजीर है. इस दौरान सबसे अधिक प्रभावित तबके पर सबसे अधिक ध्यान दिया गया है.