कोरोना टेस्ट में फिसड्डी यूपी, सीएम योगी ने अफसरो से कहा, टेस्ट क्षमता बढ़ाकर हर दिन 10 हजार जांच करें

  • कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को कोविड 19 जांच क्षमता को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.
  • प्रदेश में अभी 4-5 हजार टेस्ट रोज हो रहे हैं, सीएम ने इसे 10 हजार प्रतिदिन करने को कहा है, इसके लिए टेस्टिंग लैब बेहतर बनाया जा रहा है.
  • सीएम ने कहा, मेडिकल कॉलेजों सहित सभी चिकित्सालयों में डॉक्टर नियमित राउंड लें, पीपीई किट व मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए.
  • लॉकडाउन की समीक्षा कर रहे सीएम योगी ने कहा, दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों की लिस्ट बनाई जाए और उन्हें निशुल्क लाने का काम किया जाए.
  • बता दें कि यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7,284 हो गई है, अब तक 198 लोगों की मौत हो चुकी है, 4,244 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
     यह भी पढ़ें - लॉकडाउन 4.0 : 31 मई के बाद क्या? पीएम मोदी व अमित शाह की बैठक के बाद हो सकता है फैसला