
फडणवीस ने कही महाराष्ट्र सरकार में असंतोष होने की बात, कहा- अपनी चिंता करे शिवसेना
- महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बयान दिया है कि भाजपा गीदड़ भभकियों से डरने वाली नहीं है।
- देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पहले उद्धव सरकार और सहयोगी दलों में जारी असंतोष को शिवसेना सही करे।
- दरअसल, शिवसेना ने अपने मुखपत्र में लिखा था कि यदि हमारे विधायक 170 से 200 होते है तो विरोधी, सरकार को दोषी न दे।
- शिवसेना के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बीजेपी से कोई विधायक टूटने वाला नहीं है।
- आगे उन्होंने कहा कि हमारे पास सत्ताधारी तीनों पार्टियों से दोगुनी सीटें हैं, शिवसेना अपनी चिंता करे, हमारी नहीं।
