Get Premium
सीएम शिवराज का दावा, गेहूं खरीद में एमपी ने हरियाणा को पीछे छोड़ा
- मध्य प्रदेश में गेहूं खरीद की व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सरकार ने पिछली सरकार पर हमला बोला है.
- उन्होंने बताया कि तत्कालीन कांग्रेस की सरकार ने गेहूं खरीद की कोई व्यवस्था नहीं बनाई थी.
- सीएम शिवराज के अनुसार उनकी सरकार ने कम समय में व्यवस्था बनाई और रिकॉर्ड खरीद की.
- उन्होंने बताया कि 118 लाख मीट्रिक टन खरीदी कर हरियाणा को पीछे छोड़ दिया और पंजाब के करीब पहुंच गए हैं.
- शिवराज ने दावा किया कि राज्य में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है और रिकवरी रेट 53 फीसदी है.
यह भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष के नाम को लेकर कांग्रेस में होड़, गुटबाजी के चलते दो महीने बाद भी नाम पर संशय