Facebook

नेता प्रतिपक्ष के नाम को लेकर कांग्रेस में होड़, गुटबाजी के चलते दो महीने बाद भी नाम पर संशय

  • एमपी में कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार को सत्ता से बेदखल हुए दो महीनों से ऊपर हो गए हैं, लेकिन अभी तक नेता प्रतिपक्ष की घोषणा नहीं की गई है.
  • विधानसभा का मानसून सत्र जून-जुलाई में संचालित होता है लेकिन कोरोना संकट के चलते अभी तक सदन के कार्यवाही की स्थिति साफ नहीं हो पाई है.
  • तत्कालीन सरकार में मंत्री रहे गोविंद सिंह नेता प्रतिपक्ष बनने की कवायद में जुटे हैं, वहीं इस लिस्ट में बाला बच्चन, सज्जन वर्मा, भनोत समेत कई नाम हैं.
  • बता दें, बाला बच्चन पहले भी नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं, लेकिन कांग्रेस की भीतरी गुटबाजी के चलते अभी तक किसी नाम पर मुहर नहीं लग सकी है.
  • सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने से कमलनाथ सरकार को सत्ता से बाहर जाना पड़ा है, अब उपचुनाव में कांग्रेस के सामने ग्वालियर में सिंधिया होंगे. ऐसे में कांग्रेस के सामने दोहरी चुनौती खड़ी हो गई है.

    यह भी पढ़ें- सिंधिया के खिलाफ बयानबाजी करने वाले नेता भाजपा से निष्कासित, पहले भी दिए थे विवादित बयान

More videos

See All