सिंधिया के खिलाफ बयानबाजी करने वाले नेता भाजपा से निष्कासित, पहले भी दिए थे विवादित बयान

  • एमपी में पार्टी विरोधी गतिविधियों और बयानबाजी के कारण पूर्व विधायक प्रेमचंद गुड्डू को भाजपा ने निष्कासित कर दिया गया है.
  • इससे पहले पार्टी ने नोटिस भेजकर 7 दिनों के अंदर जवाब मांगा था, लेकिन गुड्डू ने कहा कि वो महीनों पहले इस्तीफ़ा दे चुके हैं.
  • भाजपा की ओर से जारी किए गए लेटर में लिखा है कि घोर अनुशासनहीनता के आरोप में वी डी शर्मा ने गुड्डू को निष्कासित कर दिया है.
  • बता दें, ज्योतिरादित्य सिंधिया और तुलसी सिलावट के खिलाफ बयानबाजी करने के आरोप में पार्टी ने नोटिस थमाया था.
  • इससे पहले उन्होंने यह भी संकेत दिया था कि भाजपा कांग्रेस की सरकार को गिरा देगी.

    यह भी पढ़ें- 16 घंटों में दूसरी बार भाजपा मुख्यालय पहुंचे शिवराज, मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज