16 घंटों में दूसरी बार भाजपा मुख्यालय पहुंचे शिवराज, मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने पिछले 16 घंटों में दूसरी बार पार्टी नेताओं के साथ बैठक की, इसके बाद मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें फिर तेज हो गई हैं.
यह बैठक भोपाल स्थित भाजपा मुख्यालय के बंद कमरे में हुई, इसमें प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन मंत्री सुहास और मुख्यमंत्री शिवराज उपस्थित रहे.
बैठक के बाद शिवराज ने संकेत दिया है कि मंत्रिमंडल का विस्तार बहुत जल्द किया जाएगा. अटकलें लगाई जा रही हैं कि 31 मई से पहले विस्तार किया जाएगा.
सूत्रों के अनुसार 24 लोगों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. शिवराज के मिनी कैबिनेट में सिर्फ 5 मंत्री हैं जिसमें 2 सिंधिया समर्थकों को मंत्री बनाया गया है.
बता दें, प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल की गठन लगभग तय हो चुकी है, पार्टी आला कमान मुहर लगने के बाद इसे अंतिम स्वरूप दिया जाएगा.