
कांग्रेस नेताओं ने बांटे राशन के पैकेट, पूछा- कहां गायब हैं भाजपा के सांसद
- लॉकडाउन के चौथे चरण में संत हिरदाराम नगर में राशन वितरण के दौरान कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के सामने लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
- जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि के अवसर पर दिग्विजय ने कहा कि केंद्र सरकार हर गरीब के खाते में 7500 रुपए जमा करे ताकि उन्हें कोई दिक्कत ना हो.
- इस दौरान बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए थे और कोई भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करता नहीं दिख रहा था, इसलिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा.
- कांग्रेस ने दावा किया कि लॉकडाउन के पहले चरण से ही कांग्रेस कार्यकर्ता गरीबों की हर संभव मदद कर रहे हैं और सरकार राजनीति करने में व्यस्त है.
- पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा जनता के बीच के गायब है, लेकिन चुनाव हारने के बावजूद कांग्रेस नेता लोगों की मदद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- सिंधिया खेमे के पूर्व मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कांग्रेस पर लगाया षड्यंत्र रचने का आरोप
