सिंधिया खेमे के पूर्व मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कांग्रेस पर लगाया षड्यंत्र रचने का आरोप

  • एमपी में उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है, सिंधिया खेमे के पूर्व मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कांग्रेस पर उनके खिलाफ षढयंत्र रचने का आरोप लगाया है.
  • तत्कालीन सरकार में मंत्री रहे चौधरी का कहना है कि कांग्रेस ने ट्वीट कर उन पर अतिथि शिक्षकों को बारह महीने सेवा काल देने की फाइल रोकने का आरोप लगाया है.
  • उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार ने इस तरह का कोई भी प्रस्ताव नहीं तैयार किया था, उनको बदनाम करने के लिए कांग्रेस ऐसे हरकत कर रही है.
  • चौधरी ने कहा कि लगातार भारी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं, इसलिए बौखलाहट में आकर वो यह सब कर रहे हैं.
  • कांग्रेस नेता ने बयान पर पलटवार करते हुए चौधरी ने कहा कि सिंधिया किसी की पोस्टिंग या तबादले नहीं कराते, यदि सरकार ने ही कभी राय ली हो तो वो बात अलग है.

    यह भी पढ़ें- कांग्रेस के आरोपों के बाद सीएम शिवराज शुरू करेंगे संपर्क अभियान, मजदूरों से जानेंगे हालचाल