नवाब मलिक का फडणवीस को करारा जवाब, कहा- जो ऋण लेना सिखाए, उसकी सलाह की जरुरत नहीं

  • महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा है।
  • उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम केंद्र द्वारा राज्य सरकार को धन देने के कर्तव्य को उपलब्धि कहते हैं।
  • नवाब मलिक ने कहा कि फडणवीस राज्य सरकार को सिखा रहे थे कि ऋण कैसे प्राप्त किया जाए। 
  • ऐसे व्यक्ति की सलाह की आवश्यकता नहीं, जिसने ऋण लेकर राज्य को कर्ज में डूबाया हो- मलिक।
  • रेल मंत्री पीयूष गोयल को लेकर मंत्री ने कहा कि श्रमिकों के लिए ट्रेन आवंटन का झूठ बंद करें।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में भाजपा की राष्ट्रपति शासन की मांग लोकतांत्रिक ढांचे को उखाड़ने जैसी- राहुल