महाराष्ट्र में भाजपा की राष्ट्रपति शासन की मांग लोकतांत्रिक ढांचे को उखाड़ने जैसी- राहुल

  • महाराष्ट्र में गरमाई राजनीति के बीच पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने फिर एक बार भाजपा पर हमला किया है।
  • बीजेपी की राष्ट्रपति शासन की मांग पर राहुल ने कहा कि यह लोकतांत्रिक ढांचे को उखाड़कर फेंकने जैसा है। 
  • राहुल गांधी का कहना है कि भाजपा सवाल करना चाहती है तो करे लेकिन इस तरह की मांग आपत्तिजनक है।
  • पहले राहुल ने कहा था कि महाराष्ट्र सरकार के साथ हमारा समर्थन हैं, लेकिन हम फैसला लेने की क्षमता में नहीं।
  • बता दें पूर्व सीएम नारायण राणे ने सोमवार को राज्यपाल से मुलाकात कर राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग की थी।
यह भी पढ़ें: मुंबई: तीन घंटों तक व्हीलचेयर पर बैठा रहा कोरोना मरीज, आखिर में तोड़ा दम