कांग्रेस के आरोपों के बाद सीएम शिवराज शुरू करेंगे संपर्क अभियान, मजदूरों से जानेंगे हालचाल

  • मध्य प्रदेश में किसी न किसी मुद्दे को लेकर सियासी बयानबाजी जारी है, इस बार श्रमिकों को लेकर राजनीति शुरू हो गई है.
  • कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद राज्य की शिवराज सरकार अब सीधे श्रमिकों से संपर्क साधने की तैयारी में है.
  • प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम 1 जून से अलग अलग जिलों में मजदूरों से संपर्क करेंगे और उनका हालचाल जानेंगे.
  • सरकार ने संंबल योजना के तहत कामगारों को लाभ देने का फैसला किया है, साथ ही मनरेगा के तहत रोजगार देने का विचार है.
  • राज्य सरकार ने वापस लौटे प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार समेत अन्य सुविधाओं को सुनिश्चित करने का फैसला लिया है.

    यह भी पढ़ें- कमलनाथ के छिंदवाड़ा दौरे को लेकर बढ़ा सियासी पारा, भाजपा ने की क्वारंटीन कराने की मांग