कमलनाथ के छिंदवाड़ा दौरे को लेकर बढ़ा सियासी पारा, भाजपा ने की क्वारंटीन कराने की मांग

  • मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के छिंदवाड़ा दौरे को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है.
  • भाजपा नेता ने कमलनाथ को पत्र लिखकर कहा कि वो दिल्ली और भोपाल जैसे रेड जोन वाले इलाकों से आ रहे हैं, इसलिए उनको क्वारंटीन हो जाना चाहिए.
  • इतना ही नहीं भाजपा के नेताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर कांग्रेस नेता कमलनाथ को क्वारंटीन कराने की मांग की है.
  • शासन के नियमों का हवाला देते हुए भाजपा नेताओं ने ज्ञापन में लिखा है कि इन लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी होना चाहिए.
  • बता दें, कुछ दिनों पहले ही पूरे छिंदवाड़ा में कांग्रेस नेता कमलनाथ और नकुलनाथ के लापता होने के पोस्टर लगाए गए थे.

    यह भी पढ़ें- पूर्व विधायक ने भाजपा में जाने की खबरों को किया खारिज, बोले-दोबारा बनेगी कमलनाथ की सरकार