यूपी में तय समय पर ही कराए जाएंगे पंचायत के चुनाव, मंत्री ने दिए संकेत

  • यूपी में एक ओर कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है, दूसरी ओर लॉकडाउन में ढील देने के साथ अब पंचायती चुनाव की तैयारी शुरू होने लगी है.
  • राज्य के पंचायती राज मंत्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि आने वाले समय में यदि स्थिति बदतर नहीं हुई तो पंचायतों का कार्यकाल नहीं बढ़ाया जाएगा.
  • मंत्री के अनुसार ग्राम पंचायतों का कार्यकाल दिसंबर तक, क्षेत्र पंचायतों का कार्यकाल जनवरी और जिला पंचायतों का मार्च तक है, इसलिए अभी पर्याप्त समय है.  
  • मंत्री ने बताया कि पिछले 5 सालों में हजारों ग्राम सभाओं का शहरी क्षेत्र में विलय हुआ है. साथ ही प्रदेश के 48 जिले सीमा विस्तार से प्रभावित हुए हैं.
  • वहीं प्रदेश के निर्वाचन आयोग में पंचायतों के पुनर्गठन की सूचना पहुंचने लगी है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पंचायत चुनाव समय पर ही आयोजित कराए जाएंगे.

    यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री योगी का ऐलान, बिना अनुमति कोई भी राज्य सरकार यूपी के लोगों को नहीं ले जा सकेगी