मुख्यमंत्री योगी का ऐलान, बिना अनुमति कोई भी राज्य सरकार यूपी के लोगों को नहीं ले जा सकेगी

  • यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने के लिए जल्द ही ‘प्रवासी आयोग' की गठन की जाएगी.
  • योगी ने बताया कि इसके तहत प्रदेश के सभी श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित की जाएगी.
  • मुख्यमंत्री ने दावा किया कि जरूरत पड़ने पर वो श्रमिकों का बीमा करवाएंगे,  सामाजिक सुरक्षा की गारंटी देंगे और हर प्रकार की सुविधा देंगे.
  • उन्होंने कहा कि अब कोई भी राज्य सरकार बिना अनुमति के यूपी के लोगों को श्रमिक या कामगार के रूप में नहीं ले जा सकेगी.
  • योगी का कहना है कि जिस प्रकार से लॉकडाउन में प्रवासी श्रमिकों के साथ दुर्व्यवहार हुआ, उसको देखते हुए सामाजिक सुरक्षा की गारंटी को अपने हाथों में लेंगे.

    यह भी पढ़ें- यदि महाराष्ट्र सरकार सौतेली मां बनकर भी सहारा देता तो वापस नहीं आते श्रमिक: योगी सरकार