क्वरंटाइन सेंटर में ठहरी महिला से पुलिस ने की बलात्कार की कोशिश, मामला बढ़ा तो हुआ बर्खास्त

  • कोरोना संकट के बीच उत्तराखंड के उधमसिंह नगर की किच्छा से ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनने के बाद लोगो में गुस्सा भर गया.
  • पुलभट्टा क्षेत्र में बने एक क्वरंटाइन सेंटर में दिल्ली से एक नवदम्पत्ति आकर ठहरे थे, जहां तैनात पुलिसकर्मी ने बलात्कार की कोशिश की है.
  • बताया जा रहा कि पुलिसकर्मी शराब के नशे में पुलिस महिला का हाथ पकड़कर ले जाने लगा, जिसके बाद लोगों ने विरोध किया तो मारपीट करने लगा.
  • किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने मामले को लेकर पुलिस अफसरों से शिकायत की, जिसके बाद आरोपी पुलिसकर्मी को बर्खास्त कर दिया गया.
  • कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के औरंगाबाद में भी एक पुलिसकर्मी ने क्वरंटीन सेंटर में मौजूद महिला से बलात्कार की कोशिश की थी.

    यह भी पढ़ें - दिल्ली में बढ़ा महामारी का ग्राफ, प्राइवेट अस्पतालों के 20 फीसदी बेड कोरोना मरीजों के लिए होंगे रिजर्व