दिल्ली में बढ़ा महामारी का ग्राफ, प्राइवेट अस्पतालों के 20 फीसदी बेड कोरोना मरीजों के लिए होंगे रिजर्व

  • देश इस समय कोरोना वायरस के संकट से बुरी तरह से जूझ रहा है, पिछले चार दिन से रिकॉर्ड संख्या में संक्रमित मरीज सामने आए.
  • बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने 50 से अधिक बिस्तरों वाले सभी प्राइवेट अस्पतालों में 20 फीसदी सीटें रिजर्व की बात कही है.
  • स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, कोविड-19 मरीजों के लिए सुरक्षित बिस्तरों की सुरक्षा को बढ़ाना होगा, इसलिए 117 अस्पताल चिन्हिंत किए गए हैं.
  • राजधानी में एलजेपी हॉस्पिटल के 2 हजार व राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के 500 बेड वाले अस्पतालों में कोरोना का इलाज हो रहा है.
  • दिल्ली में मरीजों की संख्या 13 हजार के पार हो गई है, देश में ये संख्या 1,38,845 पहुंच गई है, अब तक 4 हजार लोगों की मौत हो चुकी है.
     यह भी पढ़ें - कोरोना संकट के बीच देशभर में मनाई जा रही ईद, पीएम मोदी व राहुल गांधी ने दी देशवासियों को बधाई