'महाराज' के गढ़ में लग रही सेंध! पूरे शहर में लगे लापता के पोस्टर, पता बताने वाले को 5100 का इनाम
एमपी के ग्वालियर में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के लापता के पोस्टर लगाए गए हैं, ग्वालियर को सिंधिया के प्रभाव वाला क्षेत्र माना जाता है.
"तलाश गुमशुदा जनसेवक की" टाइटल वाले पोस्टर पूरे शहर में लगाए गए हैं, साथ ही पता बताने वाले को 5100 की ईनामी राशि देने की बात भी लिखी गई है.
एमपी कांग्रेस के प्रवक्ता सिद्धार्थ राजावत ने पोस्टर लगाने का अभियान शुरू किया है, इसमें उन बिंदुओं का जिक्र है जिसका हवाला देकर सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ा था.
राजावत का कहना है कि कांग्रेस में रहकर सिंधिया जनसेवा नहीं कर पा रहे थे लेकिन भाजपा में जाने के बाद महामारी के समय लोगों के बीच एक बार भी नहीं दिखे.
उन्होंने पूछा कि सिंधिया की जनसेवा वाली भावना कहां चली गई, पोस्टर में लिखा है कि जिनकों सड़क पर उतरने का शौक था वो अब खुद ही गायब हो गए हैं.