शिवराज ने फिर बनाया जमातियों को आरोपी, कहा- गैर जिम्मेदाराना व्यवहार से फैला कोरोना

  • एमपी के सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि तबलीगी जमात के लोगों ने पूरे भारत में और विशेष तौर पर इंदौर में कोरोना का प्रसार किया.
  • उनका कहना कि तबलीगी जमात के लोगों ने गैर जिम्मेदाराना व्यवहार किया और अब प्रवासी श्रमिकों की वजह से संक्रमण फैल रहा है.
  • मुख्यमंत्री का दावा है कि जमातियों ने कर्मचारियों के साथ सहयोग नहीं किया था, वो लोग छिपे रहे और प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप से संक्रमण फैलाते रहे.
  • शिवराज ने बताया कि हालात पर निगरानी रखी जा रही है, भोपाल और इंदौर में संक्रमण पर सरकार नियंत्रण पा रही है.
  • सीएम ने बताया कि राज्य सरकार ने अन्य राज्यों से 5 लाख प्रवासी श्रमिकों को वापस लाया है, अभी अन्य लोगों को वापस लाया जाएगा.

    यह भी पढ़ें- एमपी: कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 हजार के पार, अब तक 281 की मौत