कोरोना मरीजों के मोबाइल फोन के उपयोग पर लगे प्रतिबंध को राज्य सरकार ने लिया वापस
योगी सरकार ने कोविड अस्पतालों में मरीजों के मोबाइल फोन पर बैन लगाने के आदेश को वापस ले लिया है, यह जानकारी चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने दी.
राज्य के चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक ने कोरोना संक्रमण फैलने का हवाला देते हुए मरीजों के मोबाइल फोन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया था.
अधिकारी ने बताया था कि परिजनों से बातचीत करने के लिए हर वार्ड में 2 फोन रखे जाएंगे और उपयोग के दौरान इंफेक्शन प्रिवेंशन कंट्रोल का अनुपालन आवश्यक होगा.
सरकार ने इस फैसले पर तुरंत संज्ञान लिया और आदेश को वापस ले लिया, अब आइसोलेशन वार्ड में जाने से पहले मरीजों को फोन और चार्जर की जानकारी देनी होगी.
सरकार ने तय किया है कि आइसोलेशन वार्ड में मरीज या कर्मचारियों के बीच फोन सांझा नहीं किया जाएगा, डिसिंफेक्ट करने के बाद फोन उपयोग करने दिया जाएगा.