यूपी में कोरोना मरीज नहीं कर सकेंगे मोबाइल फोन का उपयोग, जारी हुआ आदेश

  • यूपी के चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक केके गुप्ता ने कोरोना संक्रमित मरीजों को मोबाइल साथ ले जाने पर पाबंदी लगाने का आदेश दिया है.
  • अधिकारी ने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों और संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर अस्पतालों में फोन के उपयोग पर रोक लगाने का आदेश दिया है.
  • केके गुप्ता के अनुसार मोबाइल फोन से कोरोना संक्रमण फैलता है, नई व्यवस्था के तहत वार्ड इंचार्ज के पास दो फोन होंगे जिससे मरीज बातचीत कर सकेंगे.
  • उन्होंने कहा कि मरीजों के परिजनों का नंबर वगैरह वार्ड इंचार्ज के पास सेव रहे, लेकिन मोबाइल फोन के लिए इंफेक्शन प्रिवेंशन कंट्रोल का अनुपालन आवश्यक होगा.
  • बता दें, महानिदेशक केके गुप्ता ने पहले भी पीपीई किट में कमी के खुलासे के बाद उसके उपयोग पर रोक लगाने का आदेश जारी किया था.

    यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने मजदूरों के साथ शेयर किया वीडियो, मायावती ने कहा, नाटक ज्यादा, हमदर्दी कम