महाराष्ट्र में साधुओं की हत्या पर बोले निरुपम, कहीं षडयंत्र के तहत तो नहीं हो रही हत्या?

  • महाराष्ट्र में रविवार को लिंगायत समाज के एक साधु व उनके सेवादार की हत्या अब राजनीतिक रंग ले चुकी है, सियासी गलियारे में इसकी चर्चा है.
  • कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा, देश में साधु-सन्यासियों की निर्मम हत्या का एक खतरनाक ट्रेंड चल रहा है, इसकी गहराई में जाना जरूरी है.
  • भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस घटना को लेकर दुख जताते हुए लिखा, महाराष्ट्र में दो और साधुओं की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई.
  • बता दें कि शनिवार को रात 12 बजे पशुपति महाराज व उनके एक सेवादार की हत्या कर दी, आरोपी साईनाथ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
  • बता दें कि 17 अप्रैल को महाराष्ट्र के पालघर में भी दो साधुओं व उनके ड्राइवर को 200 लोगों की भीड़ ने पीट पीट के मार डाला था.
     यह भी पढ़ें - महाराष्ट्र में एकबार फिर साधू व सेवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस