महाराष्ट्र में एकबार फिर साधू व सेवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

  • महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जिले के एक आश्रम में शनिवार रात एक साधू व उसके सेवक की हत्या कर दी गई.
  • साधुओं के डबल मर्डर की खबर का पता लगते ही लोगों की भीड़ जुट गई, ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद भारी पुलिस बल वहां पहुंची.
  • बताया जा रहा साधु की लाश आश्रम में ही व उसके सेवक की लाश घटना स्थल से थोड़ी दूर पड़ा मिला, पुलिस ने शव को कब्जे में कर लिया है.
  • सद्गुरू शिवाचार्य नागठणकर नांदेड़ के आश्रम में अपने शिष्यों के साथ रहा करते थे, शुरुआती जांच में ये हत्या चोरी के कारण लग रही है.
  • बता दें कि 17 अप्रैल को महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं व उनके एक ड्राइवर को 200 लोगों ने पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी.

    यह भी पढ़ें - कोरोना संकट : बेकाबू हुई महामारी, 24 घंटे में सामने आए 6767 नए केस, अब तक 3867 लोगों की मौत