एमपी: कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 हजार के पार, अब तक 281 की मौत

  • बीते दिन एमपी में कोरोना के 201 नए केस मिले, इसके साथ कुल संक्रमितों की संख्या 6371 हो गई है.
  • राज्य सरकार के अनुसार 3267 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है और 281 मरीजों की मौत हो चुकी है.
  • सबसे अधिक कोरोना का कहर इंदौर पर पड़ा है, यहां 2993 संक्रमित मिले हैं, जिसमें 111 की मौत हुई है.
  • इंदौर के जिलाधिकारी मनीष सिंह ने प्राइवेट क्लीनिकों को खोलने का आदेश जारी किया है.
  • राज्य में कोरोना संक्रमण पर कोई लगाम लगता नहीं दिख रहा है और सरकार भी इसको लेकर बेखबर है.

    यह भी पढ़ें- भाजपा कार्यालय में उड़ी लॉकडाउन की धज्जियां, कमलनाथ ने पूछा- क्या नियम सिर्फ गरीबों तक ही सीमित है?