भाजपा कार्यालय में उड़ी लॉकडाउन की धज्जियां, कमलनाथ ने पूछा- क्या नियम सिर्फ गरीबों तक ही सीमित है?
एमपी की सांची सीट के करीब 200 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री शिवराज, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य नेताओं की उपस्थिति में भाजपा का दामन थामा.
भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय में सिंधिया समर्थक प्रभुराम चौधरी ने इन कांग्रेस नेताओं की भाजपा में एंट्री करवाई, इसलिए सीएम शिवराज ने चौधरी का आभार जताया.
कार्यक्रम में 200 से भी अधिक लोग शामिल हुए और कोई भी व्यक्ति सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करता नहीं दिखाई दिया, इसको लेकर कमलनाथ ने सवाल खड़े किए हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूछा, 'क्या मोदी जी के लॉकडाउन के नियम सिर्फ़ ग़रीबों , आमजन के लिये है , आपकी पार्टी के नेताओ पर यह नियम लागू नहीं होते है ?'
कमलनाथ ने कहा कि इसके पहले भी भाजपा नेताओं ने ऐसा किया है, नियमों का जमकर माखौल उड़ाया है तो क्या इन दोषियों पर आमजन की तरह कार्रवाई की जाएगी.