Get Premium
‘बिजली बिल में छूट पाना है तो BJP को हटाओ’ अधिक बिल आने पर बिजली विभाग ने दिया जवाब
- कोरोना संकट के बीच मध्य प्रदेश विद्युत विभाग चर्चा में है, चर्चा में रहने का कारण उपभोक्ता द्वारा शिकायत पर दिया गया जवाब है.
- बिजली विभाग ने अधिकृत वेबसाइड पर लिखा, यदि बिजली बिल में छूट पाना है तो भाजपा को हटाना है और कांग्रेस को लाना है.
- मालवा के हरीश जाधव का बिजली बिल 30 हजार आया, इसकी उन्होंने ऑनलाइन शिकायत की थी, जिसके बाद ये मैसेज उन्हें प्राप्त हुआ.
- आगर के जूनियर इंजीनियर ने कहा, मामले को संज्ञान में लिया गया है, आईडी पासवर्ड कई लोगों के पास होता है उन्हीं में से किसी की कारस्तानी है.
- दरअसल एमपी में जल्द ही 21 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने हैं, जिसके लिए भाजपा व कांग्रेस ने अपना पूरा जोर लगा दिया है.
यह भी पढ़ें - लॉकडाउन 4.0 : ’कोरोना से नहीं सर भूख से लगता है डर’ मजदूरों ने राहुल गांधी से बताई अपनी व्यथा