Get Premium
लॉकडाउन 4.0 : ’कोरोना से नहीं सर भूख से लगता है डर’ मजदूरों ने राहुल गांधी से बताई अपनी व्यथा
- कोरोना संकट के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को मजदूरों से जुड़ी एक डॉक्यूमेंट्री जारी की है, जिसमें उन्होंने उनसे बात की है.
- कांग्रेस नेता ने जिन मजदूरों से बात की है वह यूपी के झांसी के हैं, हरियाणा की फैक्ट्री में काम करते थे, बताया कि एक पैसे की मदद नहीं मिली है.
- मजदूरों ने बताया कि उनका घर से निकलना गुनाह हो गया था, न सिर्फ पुलिस बल्कि स्थानीय लोग भी निकलने पर मारपीट करते थे.
- रोते हुए एक महिला ने राहुल से कहा, हमें गांव पहुंचा दीजिए, हम लोगों को वापस हरियाणा मत भेजिएगा, हमको अपने गाव जाना है.
- राहुल गांधी ने सभी को निजी टैक्सी वाहनों से उनके घर भेजा, उन्होंने एकबार फिर से सरकार से 13 करोड़ परिवारों को नकद पैसा देने की बात कही.यह भी पढ़ें - लॉकडाउन 4.0 : प्रवासी मजदूरों के साथ हुआ खेल, जौनपुर की जगह वाराणसी पहुंच गई ट्रेन