Facebook

नोएडा में फंसे 80 हजार श्रमिक, योगी सरकार की अनदेखी से हो रहे ठगी का शिकार, नहीं हो रही कोई सुनवाई

  • लॉकडाउन में योगी सरकार प्रवासी श्रमिकों को उनके घरों तक पहुंचाने का दावा लगातार कर रही है, इसी बीच यूपी के नोएडा में करीब 80 हजार श्रमिकों के फंसे होने की खबर सामने आई है.
  • ये सभी श्रमिक सरकार से घर भिजवाने की व्यवस्था बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन इनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है, इन लोगों का कहना है घर जाने के नाम पर ठगी का शिकार हो रहे हैं.
  • सभी कामगार पिछले कई दिनों से सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए अलग-अलग माध्यम का सहारा ले रहे हैं, लेकिन सरकार जैसे इनको जानबूझ कर अनदेखी कर रही है.
  • श्रमिकों का कहना है कि इनके पास खाने-पीने के लिए कुछ नहीं बचा है, मकान का किराया देने के लिए पैसे नहीं बचे हैं, काम बंद पड़ने से इनकी परेशानी बढ़ती ही जा रही है.
  • योगी सरकार और कांग्रेस के बीच बस चलवाने को लेकर मचे घमासान में इन श्रमिकों को एक उम्मीद की किरण दिखी लेकिन योगी सरकार ने बसों को बिना श्रमिकों के ही वापस कर दिया.

    यह भी पढ़ें- शिया-सुन्नी वक्फ बोर्ड की जांच कराएगी योगी सरकार, बोर्ड अब सरकार के अधीन

More videos

See All