Get Premium
शिया-सुन्नी वक्फ बोर्ड की जांच कराएगी योगी सरकार, बोर्ड अब सरकार के अधीन
- लॉकडाउन के बीच यूपी के शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्षों का कार्यकाल पूरा हो गया है, यह दोनों वक्फ बोर्ड अब राज्य सरकार के अधीन ही रहेंगी.
- शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रिजवी ने सरकार से कार्यकाल बढ़ाने के लिए कहा है, वहीं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने जांच के संकेत दिए हैं.
- मंत्री का कहना है कि सपा सरकार के दौरान दोनों बोर्ड बने थे, इन दोनों के कार्यकाल में बहुत सारी गड़बड़ियां सामने आई हैं जिसकी जांच अब सरकार कराएगी.
- उन्होंने आरोप लगाया कि नियम कायदे दर किनार कर मनमाने तरीके से नियुक्तियां की गई, साथ ही कई अन्य प्रकार के आरोप भी इन दोनों बोर्डों पर लगे हैं.
- लोगों का कहना है कि यदि योगी सरकार इन बोर्डों की जांच कराती है तब कई बड़े राजनीतिक और धार्मिक नेताओं पर गाज गिर सकती है.
यह भी पढ़ें- राम जन्मभूमि परिसर में मूर्तियां मिलने पर बोले वकील, 'हिन्दू तालिबानी कहने वालों को जवाब'