फिल्मों की शूटिंग शुरु करने पर विचार कर रही उद्धव सरकार, अनुमति मिलने की संभावना अधिक

  • महाराष्ट्र सरकार फिल्म की शूटिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन की अनुमति देने पर विचार कर सकती है।
  • बुधवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मराठी फिल्म उद्योग की कई हस्तियों के साथ बातचीत की थी।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रीन व ऑरेंज जोन में नियमों का पालन करते हुए शूटिंग शुरू हो सकती है। 
  • उद्धव ने निर्माताओं से कहा है कि वे मानसून से पहले शूटिंग शुरू करने की संभावनाओं को तलाशें।
  • कुल 110 धारावाहिकों की शूटिंग रुकी हुई है, जिससे 3 लाख लोगों का रोजगार भी प्रभावित हुआ। 
यह भी पढ़ें: मुंबई: IAS-IPS अधिकारियों की बिल्डिंग नहीं की गई सील, एक अधिकारी मिला कोरोना पॉजिटिव