मुंबई: IAS-IPS अधिकारियों की बिल्डिंग नहीं की गई सील, एक अधिकारी मिला कोरोना पॉजिटिव

  • महाराष्ट्र में पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने के बाद अब कोरोना IAS और IPS अधिकारियों के घर पहुंच गया है।
  • बता दें, बुधवार को एक प्रधान सचिव स्तर का अधिकारी कोरोना पॉजिटिव मिला है, जिससे खलबली मची हुई है। 
  • चर्चगेट की यशोधन इमारत की चौथी मंजिल सील की गई है, इस इमारत में कई IAS और IPS अधिकारी रहते हैं।
  • अबतक दो प्रधान सचिव, एक उपसचिव, 2 सफाई कर्मचारी, एक PWD विभाग में ठेकाकर्मी, एक डॉक्टर संक्रमित हो चुका हैं। 
  • बीएमसी अधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन-4 में संक्रमित परिसर की जगह उस स्थान को सील करने का नियम बना है।
यह भी पढ़ें: शरद पवार ने उद्धव से की चर्चा, शैक्षणिक संस्थानों को लेकर दिया बड़ा सुझाव