पुणे: RSS कार्यकर्ताओं का अनोखा रुप, झुग्गी-झोपड़ियों में कर रहे कोरोना मरीजों की स्क्रीनिंग

  • महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देख आरएसएस कार्यकर्ताओं ने एक बेहतर कदम उठाया है।
  • 900 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ता झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर संक्रमितों को ढूंढ रहे हैं।
  • स्वयंसेवक हर रोज सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक PPE किट पहनकर मरीजों की पहचान में जुटे हुए हैं। 
  • स्वयंसेवक डॉ. ओजस्विनी पलनीटकर ने कहा, किसी न किसी को रिस्क उठाना पड़ेगा, इसलिए हम आगे आए हैं।
  • वहीं, एक स्वयंसेवक ने बताया कि कई लोग क्वारनटीन होने के बावजूद बताते नहीं हैं, कुछ सहयोग भी करते हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना मरीजों के बढ़ते आंकड़ों को देख, महाराष्ट्र के डॉक्टरों में नया डर