कोरोना मरीजों के बढ़ते आंकड़ों को देख, महाराष्ट्र के डॉक्टरों में नया डर

  • देश में कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख को पार कर चुकी है, वहीं अब भी महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य है।
  • अकेले महाराष्ट्र में ही 37 हजार से ज्यादा संक्रमित मौजूद हैं, वहीं पिछले 24 घंटे में 76 लोगों की मौत हो चुकी है।
  • साथ ही महाराष्ट्र के डॉक्टरों का कहना है कि आने वाले समय में आईसीयू बेड्स की कमी भी देखी जा सकती है।
  • डॉक्टरों ने कहा कि सरकार को इस दिशा में काम करने की जरूरत है, राज्य में कोरोना रोकथाम के उपाय फेल हो रहे हैं।
  • उन्होंने कहा कि गाइडलाइंस पर काम करना जरूरी, गैर कोरोना मरीजों की मौत के विषय पर भी हो गंभीरता से विचार।
यह भी पढ़ें: रेड, नॉन रेड और कंटेनमेंट जोन में बंटा महाराष्ट्र, संक्रमित इलाकों में बढ़ी सख्ती