रेड, नॉन रेड और कंटेनमेंट जोन में बंटा महाराष्ट्र, संक्रमित इलाकों में बढ़ी सख्ती

  • मंगलवार को महाराष्ट्र में लॉकडाउन-4 के तहत राज्य को- रेड जोन, नॉन रेड जोन (ग्रीन और ऑरेंज जोन) और कंटेनमेंट जोन में बांटा गया।
  • रेड जोन में पहले की तरह सख्ती जारी रहेगी, नॉन रेड जोन में बड़ी छूट दी गई है, वहीं कंटेनमेंट जोन के लिए अलग कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
  • रेड जोन में स्थानीय प्रशासन ही आवश्यक वस्तुओं व शराब की दुकान खोलेगा, ई-कॉमर्स और निर्माण स्थल जिन्हें अनुमति मिली है वे खुलेंगे।
  • सरकारी कार्यालयों, आरटीओ दफ्तर, विश्वविद्यालय और कॉलेजों के कार्यालय 5% वर्कफोर्स के साथ खुलेंग, कंटेनमेंट जोन में कोई छूट नहीं। 
  • नॉन-रेड जोन में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स व अन्य सार्वजनिक खुली जगह में व्यायाम करने की छूट, सभी दुकानें सुबह 9 से शाम 5 बजे तक खुलेंगी।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत के साथ हुए नए ऐलान