बोले नितिन राउत, केंद्र सरकार ने देरी से बंद की हवाई यात्रा इसलिए बढ़े मुंबई में कोरोना संक्रमित

  • महाराष्ट्र की उद्धव सरकार के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच मंगलवार को मीडिया से बात की.
  • नितिन राउत ने कहा, महाराष्ट्र की उद्धव सरकार पूरी मेहनत के साथ एक अदृश्य शत्रु से लड़ाई लड़ रही है, इस लड़ाई में हम जरूर जीतेंगे.
  • उन्होंने कहा, विदेश से आने वाले हवाई जहाजों को देरी से रोकने के कारण मुंबई में संक्रमितों की मामला बढ़ा, घनी बस्ती भी बड़ी वजह बनी.
  • लॉकडाउन में छूट के बाद लगे जाम पर उन्होंने कहा, जो जाना चाहते थे उनको हमने परमिशन दे दी लेकिन पड़ोसी राज्यों ने अनुमति नहीं दी.
  • नितिन राउत ने कहा, सीएम उद्धव ठाकरे ने कोरोना से लड़ाई में 10 हजार बेड वाला अस्पताल तैयार करके अपनी इच्छाशक्ति को दिखा दिया है.
     यह भी पढ़ें - मीडिया चैनल जी न्यूज के 28 कर्मचारी मिले कोरोना संक्रमित, सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं