मीडिया चैनल जी न्यूज के 28 कर्मचारी मिले कोरोना संक्रमित, सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं

  • कोरोना संकट के बीच नोएडा से बड़ी खबर मिली है, जहां मीडिया कंपनी जी न्यूज के 28 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
  • बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पूरी बिल्डिंग को खाली करा लिया गया है, पूरा सेटअप दूसरी बिल्डिंग में किया गया है.
  • जी न्यूज के अनुसार शुक्रवार को कंपनी का एक कर्मचारी पॉजिटिव मिला था जिसके बाद वहां काम करने वालों की टेस्टिंग शुरु की गई.
  • 28 लोगों के संक्रमित मिलने के बाद स्टूडियो के साथ पूरी ऑफिस सील कर दी गई, सोशल मीडिया पर इसको लेकर अलग-अलग तरह से चर्चा हो रही.
  • NDTV के वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने कहा, खबर सुनकर दुख हुआ, उन्होंने मीडियाकर्मियों से सुरक्षा और सावधानी बरतने की अपील की.
     यह भी पढ़ें - लॉकडाउन 4.0 : गृह मंत्रालय के बाद राज्यों ने भी जारी की गाइडलाइन, पहले से ज्यादा मिलेगी छूट