सीतारमण ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- ये समय मजदूरों से बात करके राजनीति करने का नहीं

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज की पांचवी किस्त जारी की, इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के जवाब दिया.
  • प्रवासी मजदूरो को लेकर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए इस मुद्दे पर राजनीति न करने की नसीहत दी.
  • सीतारमण ने कहा, ये समय सड़क पर मजदूरों से बात कर राजनीति करने का नहीं है, उन्होंने सोनिया गांधी ने निवेदन किया कि जिम्मेदराना व्यवहार करें.
  • उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा, कांग्रेस शासित राज्य क्यों प्रवासी मजदूरों के लिए अधिक ट्रेन की मांग नहीं कर रहे हैं?
  • सीतारमण ने कहा, केंद्र सरकार प्रवासी मजदूरों के लिए बहुत गंभीर है, अपने स्तर पर हर संभव मदद की जा रही है, मजदूरों के दुख से हम भी दुखी हैं.
     यह भी पढ़ें - प्रवासी मजदूरों को गांव में मिलेगा काम, मनरेगा के लिए वित्त मंत्री ने किया 40 हजार करोड़ का ऐलान