प्रवासी मजदूरों को गांव में मिलेगा काम, मनरेगा के लिए वित्त मंत्री ने किया 40 हजार करोड़ का ऐलान

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज को लेकर पांचवी व आखिरी बार प्रेस कॉन्फ्रेंस करके घोषणाएं की.
  • वित्त मंत्री ने कहा, शहरों से घरों की तरफ लौट रहे प्रवासी मजदूरों को गांव में ही काम मिलेगा, इसके लिए मनरेगा का सहारा लिया जाएगा.
  • सीतारमण ने मनरेगा के लिए 40 हजार करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा की, इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था में जान आएगी.
  • शिक्षा में टेक्नोलॉजी का उपयोग कैसे हो इसके लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं, शिक्षा प्रदान कराने के लिए 3 चैनल्स को जोड़ा गया है.
  • आत्म निर्भर भारत की बात करते हुए उन्होंने कहा, आज भारत में एक दिन के भीतर 300 कंपनियों के जरिए करीब 3 लाख पीपीई किट बनाई जा रही है.
     यह भी पढ़ें - गाजियाबाद और सहारनपुर में सड़कों पर उतरे मजदूर, घर जाने की मांग को लेकर कर रहे हंगामा