Get Premium
गाजियाबाद और सहारनपुर में सड़कों पर उतरे मजदूर, घर जाने की मांग को लेकर कर रहे हंगामा
- दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर हजारों प्रवासी श्रमिकों के इकट्ठा होने की खबर है, औरेया में सड़क हादसे के बाद इन लोगों को बताया गया है कि सरकार इनको बस से घर भेजेगी.
- बॉर्डर पर प्रवासी श्रमिकों को हुजूम उमड़ा हुआ है, इन लोगों का कहना है इन्हें अपने घर वापस जाना है और राज्य सरकार को ठोस व्यवस्था बनाने की जरूरत है.
- ठीक इसी तरह से सहारनपुर मे हाइवे पर बिहार के प्रवासी श्रमिकों ने जमकर हंगामा किया, उनकी मांग है कि उनके गृह राज्य बिहार भेजने के लिए ट्रेन चलवाई जाए.
- हालांकि इस दौरान लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने का कोई डर नहीं देखने को मिल रहा है, लोग सिर्फ अपने घर जाना चाहते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं करते दिखे.
- लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही प्रवासी श्रमिकों का पलायन जारी है, बीते कुछ दिनों में 70 से अधिक श्रमिकों की मौत सड़क हादसों में हुई है, इससे नाराज़ होकर श्रमिक हंगामा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- श्रम कानून के विरोध से बैकफुट पर योगी सरकार, कहा- 12 नहीं बल्कि 8 घंटे ही काम करेंगे मजदूर