यूपी में भीषण सड़क हादसा : गोरखपुर जा रहे 24 प्रवासी मजदूरों की दर्दनाक मौत, 35 घायल

  • कोरोना संकट के बीच शहरों से अपने गांव लौट रहे प्रवासी मजदूरों के साथ दुर्घटना जारी है, यूपी में भीषण सड़क दुर्घटना में 24 लोगों की मौत हो गई.
  • बताया जा रहा ये मजदूर हरियाणा के फरीदाबाद से यूपी के गोरखपुर जा रहे थे, शनिवार सुबह औरैया में इनकी ट्राला को एक डीसीएम ने टक्कर मार दी.
  • टक्कर इतनी भीषण की थी कि मौके पर ही 24 मजदूरों की मौत हो गई, 35 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
  • इतनी बड़ी दुर्घटना के सामने आने के बाद मौके पर ही कई थानों की फोर्स आ गई, डीएम व एसपी मौके पर पहुंचकर सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया.
  • डीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि 15 मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है इसलिए उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है.
     यह भी पढ़ें - शराब पर 70 फीसदी ‘कोरोना टैक्स’ लगाने पर हाईकोर्ट ने केजरीवाल सरकार से मांगा जवाब