शराब पर 70 फीसदी ‘कोरोना टैक्स’ लगाने पर हाईकोर्ट ने केजरीवाल सरकार से मांगा जवाब

  • दिल्ली हाईकोर्ट ने शराब पर 70 फीसदी कोरोना टैक्स लगाने के मामले में केजरीवाल सरकार से जवाब मांगा है, 29 मई तक जवाब देने को कहा गया है.
  • हालांकि हाईकोर्ट ने शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाने से मना करते हुए दिल्ली सरकार के जवाब का इंतजार करने का फैसला किया है.
  • दिल्ली सरकार के स्थायी वकील रमेश ने नोटिस को स्वीकार करते हुए जल्द ही विस्तृत व वैध जवाब कोर्ट में जमा करने की बात कही है.
  • 4 मई को तीसरी बार लॉकडाउन बढ़ाए जाने के बाद दिल्ली सरकार ने प्रदेश की 150 सरकारी दुकानों को खोलने की मंजूरी दी थी.
  • शराब की दुकान खोले जाने के एक दिन बाद ही सरकार ने 70 फीसदी कोरोना टैक्स लगा दिया, जिससे 1000 की शराब 1700 रुपए की हो गई.
     यह भी पढ़ें - गुजरात कानून मंत्री चूडासमा का बचा मंत्री पद, SC ने हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक