गुजरात कानून मंत्री चूडासमा का बचा मंत्री पद, SC ने हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक

  • सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात के कानून मंत्री भूपेंद्र सिंह चूडासमा के खिलाफ हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है।
  • चूडासमा की अपील पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई कर, हाईकोर्ट के 12 मई के आदेश पर लगी रोक।
  • साथ ही चूडासमा के प्रतिद्वन्दी कांग्रेस के अश्विन राठौड़ और अन्य को इस अपील पर नोटिस जारी किया गया है।
  • बता दें कि, गुजरात शिक्षा मंत्री चूड़ासमा को हाईकोर्ट ने उनकी जीत को अवैध करार देते हुए उसे रद्द कर दिया था।
  • कोर्ट ने कहा था कि मतगणना के दौरान निर्वाचन अधिकारी ने डाक से मिले 429 मतों को गैरकानूनी तरीके से अस्वीकार किया।
यह भी पढ़ें: एएमसी ने महानगर अहमदाबाद को बताया एक मोहल्ला, कोरोना मरीजों की सूची में भी गड़बड़ी