एएमसी ने महानगर अहमदाबाद को बताया एक मोहल्ला, कोरोना मरीजों की सूची में भी गड़बड़ी

  • गुजरात और विशेषकर अहमदाबाद में तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है, प्रतिदिन 250 केस सामने आते हैं।
  • वहीं, अहमदाबाद म्युनिसिपल कार्पोरेशन द्वारा शहर में कोरोना की स्थिति को छिपाने का प्रयास किया जा रहा है।
  • साथ ही कार्पोरेशन द्वारा जारी की गई सूची में एक व्यक्ति का नाम दो बार है और अहमदाबाद को एक मोहल्ला माना है। 
  • शहर में कोरोना मरीजों की स्थिति गंभीर हो रही है, वहीं अब यह चर्चा है कि अहमदाबाद महानगर है या मोहल्ला। 
  • म्युनिसिपालिटी ने मरीजों के आंकड़ों का भी खेल खेला है, साथ ही कोरोना की टेस्टिंग रेट को भी कम कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: पानी के भाव प्याज बेचने पर मजबूर किसान, अच्छे उत्पादन के बावजूद हुए हताश