क्या बच सकेगा गुजरात शिक्षा मंत्री चूड़ासमा का मंत्री पद, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

  • गुजरात हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ भूपेंद्र सिंह चूड़ासमा ने सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया है।
  • वहीं, उप मुख्यमंत्री नीतिन पटेल ने कहा है कि फैसले के बाद चूड़ासमा का विधायक पद नहीं रहता है। 
  • पार्टी प्रवक्ता भरत पंड्या का कहना है कि भाजपा को आघात लगा है, SC से ही न्याय की आशा है।
  • विधायक पद जाने के बावजूद भी चूड़ासमा 6 महीने में विधानसभा चुनाव जीत मंत्री पद बचा सकते हैं।
  • गुजरात शिक्षा मंत्री चूड़ासमा को हाईकोर्ट ने उनकी जीत को अवैध करार देते हुए रद्द कर दिया है।
यह भी पढ़ें: गुजरात के शिक्षा मंत्री चूड़ासमा का चुनाव रद्द, बैलेट पेपर में धांधली करके जीता था चुनाव