गुजरात के शिक्षा मंत्री चूड़ासमा का चुनाव रद्द, बैलेट पेपर में धांधली करके जीता था चुनाव

  • गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चूड़ासमा को गुजरात हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है, कोर्ट ने उनकी जीत को अवैध करार देते हुए रद्द कर दिया है.
  • 2017 में धोलका विधानसभा में उनकी जीत को उनके प्रतिद्वंदी अश्विन राठौड़ ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी, धांधली का आरोप लगाया था.
  • राठौड़ ने आरोप लगाया था कि मतगणना के दौरान बैलेट पेपर की गिनती में गड़बड़ी की गई, जिसके बाद वह 327 वोटों से जीत गए.
  • हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद चूड़ासमा ने कहा, वह कोर्ट के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे, सीएम व अध्यक्ष से चर्चा की जाएगी.
  • अश्विन राठौड़ को पोस्टल बैलेट में मिले 429 मतों को रद्द करने के बाद चूड़ासमा को विजेता घोषित किया था, जिसे कोर्ट ने असंवैधानिक बताया.
     यह भी पढ़ें - सैनिकों की झड़प के बाद लद्दाख में दिखे चीनी हेलिकॉप्टर, जवाब में भारत ने उतारे लड़ाकू विमान