बेलगाम होती जा रही है कोरोना संक्रमण की रफ्तार, कुल संक्रमितों की संख्या पहुंची 52,952

  • देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर कोई लगाम लगता नहीं दिखाई दे रहा है, पिछले 24 घंटों में 3561 केस मिले जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,952 हो गई है.
  • स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक 1783 लोगों की मौत हो चुकी है, 15,266 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, बाकी मरीजों का इलाज चल रहा है.
  • सबसे ज्यादा संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र से है, यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 16 हजार के पार जा चुकी है, जिसमें 600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
  • गुजरात में पॉजिटिव कोरोना मरीजों की संख्या 6625 है, राज्य सरकार के अनुसार अब तक कुल 1500 लोग ठीक हुए हैं और 396 लोगों की मौत हुई है.
  • बता दें, केंद्र और राज्य सरकार मिलकर प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं, योगी सरकार विदेश में फंसे लोगों को भी लाने की तैयारी कर रही है.

    यह भी पढ़ें- कोरोना संकट : 24 घंटे में सामने आए 3,900 नए केस, अब तक 1,568 लोगों की मौत