कोरोना संकट : 24 घंटे में सामने आए 3,900 नए केस, अब तक 1,568 लोगों की मौत

  • देश में कोरोना संकट लगातार गहराता जा रहा है, पिछले 24 घंटे में 3,900 केस सामने आने से संक्रमितों की संख्या 46,433 पर पहुंच गई है.
  • स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 1,568 लोगों की मौत हो चुकी है, 12,727 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, 32,134 लोगों का इलाज हो रहा है.
  • महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 14,541 पहुंच गई है, वहां 583 लोगों की मौत हो चुकी है, अकेले मुंबई में 9 हजार से ज्यादा केस हो गए.
  • गुजरात में संक्रमितों की संख्या 5,804 पहुंच चुकी है, अकेले अहमदाबाद में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4000 के आंकड़े को पार कर गई है.
  • लॉकडाउन को तीसरी बार बढ़ाए जाने के बाद बाहर फंसे मजदूरों को स्पेशल ट्रेन के जरिए घर पहुंचाया जा रहा है, रेलटिकट को लेकर विवाद जारी है.
     यह भी पढ़ें - लॉकडाउन : दिल्ली में शराब पर लगा कोरोना टैक्स, 1000 वाली बोतल अब 1700 में