मजदूरों को लाने वाली ट्रेन को दिखाया भाजपा का झंडा तो पटेल ने पूछा ‘ये देश की ट्रेन है या भाजपा की’?

  • देशव्यापी लॉकडाउन को तीसरी बार बढ़ाए जाने के बाद सरकार ने बाहर फंसे मजदूरों को घर भेजने के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया.
  • गुजरात के सूरत से भी एक ट्रेन मजदूरों को लेकर निकली, जिसे भाजपा के नेताओं ने पार्टी का झंडा दिखाकर रवाना किया, इसपर कांग्रेस ने सवाल पूछा है.
  • कांग्रेस राज्यसभा सांसद अहमद पटेल ने कहा, भाजपा के झंडे के बजाय तिरंगे का इस्तेमाल क्यों नहीं किया गया, ट्रेन भारत की या बीजेपी की है?
  • उन्होंने आगे पूछा गरीब मजदूरों से ओडिशा की यात्रा के लिए पैसे क्यों लिए गए? उनकी यात्रा का खर्च PMCares से क्यों नहीं दिया गया.
  • कांग्रेस के सवालों का जवाब किसी भी नेता ने नहीं दिया है, बता दें कि रेलवे ने अभी तको 10 स्पेशल ट्रेनें चला चुका है, जल्द और भी चलाई जाएंगी.
     यह भी पढ़ें - कोरोना : AIIMS में मिले 22 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित, दिल्ली में सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे डॉक्टर